Hindi English Punjabi

Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. When the light of knowledge comes in our mind, then life becomes filled with hope and enthusiasm | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: जब हमारे मन में ज्ञान का प्रकाश आता है, तब जीवन आशा और उमंग से भर जाता है

1
  • कोई समाचार नहीं
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • अवधशानंद गिरि महाराज लाइफ लेसन। जब ज्ञान का प्रकाश हमारे दिमाग में आता है, तो जीवन आशा और उत्साह से भरा हो जाता है

हरिद्वार25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुबह सूर्य के प्रकाश के साथ दिन की शुरुआत होती है, अंधकार दूर हो जाता है, फूल खिलने लगते हैं, संपूर्ण धरती पर उत्साह पैदा होने लगता है, हम सब जाग जाते हैं। ठीक इसी तरह जब हमारे मन में ज्ञान का प्रकाश आता है, तब अज्ञान रूपी अंधकार दूर हो जाता है, जीवन आशा, उमंग और सकारात्मकता से भर जाता है। इसलिए अपने मन में ज्ञान के सूर्य को जगाएं।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए लक्ष्य कब स्पष्ट हो सकते हैं?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…