Attacked, Martyr’s Wife, Narnaul Arrested, Nangal Chaudhary Village Dostpur, Mahendergarh-Narnaul News, Crime, Updated | नारनौल में शहीद की पत्नी पर हमला करने वाले गिरफ्तार: गांव दोस्तपुर के ही हैं पकड़े गए आरोपी, एक पहले पकड़ा जा चुका – Narnaul News

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी के गांव दोस्तपुर में शहीद की पत्नी पर हुए हमले के आरोप में पुलिस ने दो अन्य युवकों को पकड़ा है। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें मुख्य आरोपी रोहित को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया थ

इस मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी रोहित वासी नारेड़ा खुर्द बहरोड़ राजस्थान हाल आबाद दोस्तपुर नांगल चौधरी को पनियाला मोड़ से गिरफ्तार किया था, जिससे एक डंडा बरामद किया गया था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे थे। पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपितों की धरपकड़ के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शहीद के पुत्र ने दी थी शिकायत

शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार निवासी दोस्तपुर ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत दर्ज कराई कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है। 12 अप्रैल को दोपहर करीब 1:30 बजे उसकी माता घर पर आराम कर रही थी, उसी बीच अचानक उसके घर के पडोसी रोहित वासी गांव नाहरेडा खुर्द हाल आबाद दोस्तपुर तथा उसके चार–पांच साथी लाठी–डंडो सहित घर की चारदीवारी कूदकर अंदर घुस गए और उसकी वृद्ध माता पर हमला कर दिया, जिससे पैरों में काफी चोट आई। शिकायतकर्ता ने बताया कि ये पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी देते आए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।