16 मई, 2025 Fact Recorder
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत करेगा रक्षा तैयारियों में इजाफा, केंद्र सरकार बढ़ा सकती है डिफेंस बजट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। इस साहसिक कार्रवाई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया, जिसमें भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।
अब केंद्र की मोदी सरकार इस ऑपरेशन के बाद सेना की क्षमताओं को और मजबूत करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार रक्षा बजट में 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, जिसे संसद के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए मंजूरी मिल सकती है।
रिकॉर्ड डिफेंस बजट और आधुनिक हथियारों पर फोकस
वर्तमान में भारत का डिफेंस बजट 6.81 लाख करोड़ रुपये है, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रावधान है और पिछले साल की तुलना में करीब 9.5% ज्यादा है। 2014-15 में यह बजट 2.29 लाख करोड़ रुपये था, यानी बीते 10 सालों में इसमें तीन गुना वृद्धि हो चुकी है।
इस बढ़े हुए बजट का इस्तेमाल नई तकनीक, हथियार और गोला-बारूद की खरीद के लिए किया जाएगा ताकि भारतीय सेना और वायुसेना की युद्ध क्षमता और भी अधिक सशक्त हो सके।
मजबूत हुआ भारत का एयर डिफेंस
पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य तनाव के दौरान भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद प्रभावी साबित हुआ। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान द्वारा दागे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया।
पीएम मोदी का संदेश: मेड-इन-इंडिया पर भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को अपने संबोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की ताकत और हमारे मेड-इन-इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता को दुनिया के सामने साबित कर दिया। अब वक्त आ गया है कि 21वीं सदी की जंग में भारत अपने ही बनाए रक्षा उपकरणों से लड़े।”
यह कदम भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति और भविष्य की तैयारियों को मजबूती देने की दिशा में बड़ा और निर्णायक साबित हो सकता है।
