अब तक 167 चालान किए गए, चालान के साथ जागरूकता अभियान भी जारी – डॉ. मनीदीप कौर
टीमों द्वारा घर-घर सर्वे, सफाई और फॉगिंग अभियान; हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष मुहिम चलाई गई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप लगाकर किए जा रहे हैं डेंगू के टेस्ट
फाजिल्का, 24 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: डेंगू के प्रसार को रोकने और लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के मार्गदर्शन और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. मनीदीप कौर की अगुवाई में सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल, सहायक सिविल सर्जन डॉ. अर्पिता गुप्ता तथा नगर परिषद की टीमों ने संयुक्त रूप से विशेष मुहिम चलाते हुए डोर-टू-डोर सर्वे किया। इस दौरान डेंगू के मामलों की रोकथाम के लिए सफाई अभियान चलाया गया और गलियों-मोहल्लों में फॉगिंग करवाई गई।
डॉ. मनीदीप कौर स्वयं अधिकारियों के साथ राधा स्वामी कॉलोनी और जटियां मोहल्ला पहुंचीं और लोगों को डेंगू के लक्षणों तथा उससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) ने बताया कि डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए टीमों को फील्ड में भेजा गया है और घर-घर जाकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां लार्वा पाया गया है, वहां नगर परिषद फाजिल्का द्वारा अब तक 167 चालान किए जा चुके हैं। साथ ही लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि घरों में फ्रिज, कूलर, टायर या खुले बर्तनों में पानी इकट्ठा न होने दें।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लार्वा की जांच कर रही हैं और जहां भी लार्वा मिलता है, उसे तुरंत नष्ट किया जा रहा है ताकि बीमारी का प्रसार न हो सके।
उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में, जहाँ डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, वहां रोजाना जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और नगर परिषद को लगातार फॉगिंग करने को कहा गया है ताकि वहीं से डेंगू का प्रसार रोका जा सके।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि घरों में कहीं भी पानी न जमा होने दें, फ्रिज, कूलर, ट्रे और टायर को सूखा रखें, लार्वा दिखने पर उसे तुरंत नष्ट करें और ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह ढकें। बुजुर्गों और बच्चों की विशेष देखभाल जरूरी है, और बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर तुरंत सिविल अस्पताल जाकर जांच करवाएं।
सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें सक्रिय रूप से डेंगू विरोधी जांच और निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप लगाकर बुखार या डेंगू जैसे लक्षणों वाले लोगों के टेस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं ताकि किसी भी संभावित मरीज के कारण संक्रमण न फैल सके।
राधा स्वामी कॉलोनी और जटियां मोहल्ला में लगाए गए कैंपों में कई मरीजों की जांच की गई और लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विक्रम धूड़िया ने बताया कि नगर परिषद की ओर से घर-घर जाकर डेंगू जागरूकता पंपलेट बाँटे जा रहे हैं और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग की जा रही है। सफाई सेवक सुबह और शाम सफाई कर रहे हैं ताकि गंदगी से मच्छर न पनपें और शहरवासियों को बीमारियों से बचाया जा सके।
इस अवसर पर डॉ. अर्पिता गुप्ता, डॉ. अंकुश, डॉ. सुनीता, जिला मास मीडिया अधिकारी विनोद खुराना, सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप अरोड़ा, बी.ई.ई. सुशील और अतिंदर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।













