08 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk : धनश्री वर्मा ने अनाया बांगर को भेजा बेसमेंट, पानी-बिस्तर के बिना जमीन पर सोने को मजबूर सलमान खान का शो बिग बॉस 19 जहां सुर्खियों में है, वहीं अमेजन एमएक्स प्लेयर पर शुरू हुआ नया रिएलिटी शो Rise And Fall भी चर्चा बटोर रहा है। शो के दूसरे ही एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को गोल्डन बैग चुनने का मौका मिला, जहां बचने वाले प्रतिभागियों ने कुछ को बेसमेंट एरिया भेज दिया। इसी दौरान धनश्री वर्मा ने अनाया बांगर को बेसमेंट में भेजकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।
धनश्री ने अनाया को वर्कर के कपड़े पकड़ाकर कहा कि अब उन्हें बेसमेंट में जाना होगा। यह फैसला सुनकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और लिखा कि दोनों मिलकर खेल सकती थीं, लेकिन धनश्री ने अनाया को अकेला फंसा दिया।
बेसमेंट में भेजे गए कंटेस्टेंट्स के हालात बेहद खराब हैं। वहां पानी दिन में सिर्फ दो बार आता है, और आराम करने के लिए बिस्तर भी नहीं है। मजबूरी में उन्हें जमीन पर सोना पड़ रहा है। अनाया बांगर भी इसी वजह से काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं।
धनश्री वर्मा का यह पहला रिएलिटी शो है। युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद से वह लगातार सुर्खियों और ट्रोलिंग का हिस्सा बनी हुई हैं। वहीं, लड़के से लड़की बनीं अनाया बांगर भी पहली बार किसी रिएलिटी शो में नजर आ रही हैं और दर्शकों से उन्हें अच्छी खासी सहानुभूति और समर्थन मिल रहा है।
गौरतलब है कि पहले एपिसोड में जब अनाया ने खुद को क्रिकेटर बताया था तो धनश्री ने सिर पकड़ लिया था। इस छोटे से वाकये के बाद से ही दोनों की equation चर्चा में है।