Amritsar RTO office Vigilance raid | अमृतसर RTO दफ्तर में विजिलेंस की छापेमारी: अधिकारियों ने दरवाजा बंद खंगाला रिकार्ड, काम कराने आए लोगों से भी की बात – Amritsar News

अमृतसर आरटीए आफिस पहुंची विजिलेंस टीम

अमृतसर के RTO दफ्तर में आज (सोमवार को) दोपहर विजिलेंस ब्यूरो ने अचानक छापेमारी की। विजिलेंस टीम में शामिल अधिकारियों ने पहुंचते ही रिकॉर्ड रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और जांच शुरू कर दी।

.

विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर के डीएसपी सुरिंदर सिंह ने कार्रवाई का कारण बताया। उन्होंने कहा कि RTO दफ्तर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कथित धांधलेबाजी की जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड समेत सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

विजिलेंस टीम ने लोगों से की बातचीत

डीएसपी ने बताया कि दफ्तर में आने वाले लोगों से भी बातचीत की जा रही है। उनसे पूछा जा रहा है कि क्या उन्हें काम करवाने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विजिलेंस अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी को रिश्वत न दें। उन्होंने कहा कि सभी काम अब ऑनलाइन होते हैं। सरकार के सख्त निर्देश हैं कि जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी का काम बिना रिश्वत के होना चाहिए।