Amritsar Action Fast Food Shops After Mohali Momos Factory Dog’s Head Recovered Fridge News Update | अमृतसर में फास्ट फूड की दुकानों पर कार्रवाई: मोहाली में कुत्ते का कटा सिर मिलने के बाद छापेमारी, पैकेट पर एक्सपायरी डेट नहीं मिली – Amritsar News

स्वास्थ्य विभाग की टीम फास्ट फूड के सैंपल लेते हुए।

मोहाली में कुत्ते का कटा सिर मिलने के बाद अमृतसर में फूड सेफ्टी टीम ने मोमोज और स्प्रिंग रोल बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की है। विभाग ने रामबाग इलाके में मोमोज और चाप की होलसेल दुकान पर छापा मारा।

.

फूड सेफ्टी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजिंदरपाल सिंह के अनुसार, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। रामबाग स्थित इस दुकान से पूरे शहर में मोमोज, चाप और अन्य फास्ट फूड की सप्लाई होती है। जांच में पाया गया कि डीप फ्रीजर में रखे मोमोज और चाप के पैकेट पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी थी।

विभाग ने इन खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यहां से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर भी चेकिंग की जाएगी। लोगों की सेहत के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने लोगों से फास्ट फूड से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों में पेट की बीमारियां बढ़ रही हैं। अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को बाहर के खाने से दूर रखें। क्योंकि इन खाद्य पदार्थों की ताजगी और गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं होती।