Hindi English Punjabi

Amritpal-Singh-aide-Pappalpreet-produced-Ajnala-court-gets-three-day-remand-update | अमृतसर में अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत कोर्ट में पेश: थाने पर हमले का मामला, वकील बोले-पुलिस ने दिया मनगढ़ंत जवाब – Amritsar News

3

पप्पलप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश करती पुलिस।

अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत सिंह को आज फिर अजनाला कोर्ट में पेश किया गया। पिछली रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने सात दिन की नई रिमांड मांगी। हालांकि कोर्ट ने केवल तीन दिन की रिमांड मंजूर की। डीएसपी

.

अब तक कई लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

एफआईआर संख्या 39 में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बचाव पक्ष के एडवोकेट ऋतुराज सिंह का कहना है कि पुलिस अभी तक पप्पलप्रीत से कोई सबूत बरामद नहीं कर पाई है। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर अलग-अलग तर्क देकर रिमांड ले रही है। पुलिस पप्पलप्रीत को डिब्रूगढ़ से बुलेटप्रूफ वाहन में तीन दिन पहले अजनाला लाई थी।

पहली बार में पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड दी थी। अब यह दूसरी रिमांड है, जो तीन दिन के लिए मंजूर की गई है।

पप्पलप्रीत का फोटो।

पप्पलप्रीत का फोटो।

अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुआ था हमला

जानकारी के मुताबिक फरवरी 2023 में पंजाब के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था। हमले के आरोप में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख लोकसभा सदस्य खडूर साहिब अमृतपाल सिंह जल्लुपुर खेड़ा व उनके साथियों के खिलाफ अजनाला पुलिस ने केस दर्ज किया था।जिसके बाद तीन दिन पहले शनिवार को पप्पलप्रीत को डिब्रूगढ़ जेल से एनएसए खत्म होने ने बाद लगा गया था और पेश किया गया था।

कोर्ट में मनगढ़ंत जवाब पेश

इस दौरान संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ इन आरोपियों का केस लड़ रहे वकील हरपाल सिंह खारा और वकील रितु राज ने बताया कि अजनाला पुलिस ने पहले ही कोर्ट में मनगढ़ंत जवाब पेश किया है. पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने 4 दिन का रिमांड दिया है वहीं आज फिर से तीन दिन का ही रिमांड मिला है।