‘धुरंधर’ की सफलता के बीच एयरपोर्ट पर मिला सुपरफैन, राकेश बेदी से जमील जमाली पर की दिल खोलकर बातें

‘धुरंधर’ की सफलता के बीच एयरपोर्ट पर मिला सुपरफैन, राकेश बेदी से जमील जमाली पर की दिल खोलकर बातें

11 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  फिल्मी गलियारों में इन दिनों रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बड़े स्टारकास्ट के बीच अभिनेता राकेश बेदी अपने दमदार अभिनय के चलते खास सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच एयरपोर्ट पर उन्हें फिल्म का एक ऐसा फैन मिला, जिसने उनकी परफॉर्मेंस और जमील जमाली के किरदार की दिल खोलकर तारीफ कर डाली।

एयरपोर्ट पर मिला फैन, बोला— ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा!’
राकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से मुंबई रवाना होने के दौरान एयरपोर्ट पर थे। तभी उन्हें ‘धुरंधर’ का एक जोरदार प्रशंसक मिल गया।
फैन ने कहा—
“हम तीन महीने से इंतजार कर रहे थे कि 5 दिसंबर जल्दी आए और हम IMAX में ‘धुरंधर’ देखें। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा और पूरा ग्रुप आपके और आदित्य धर का बड़ा फैन है।”

इसके बाद उसने राकेश बेदी के किरदार जमील जमाली की जमकर प्रशंसा की—
“जो आपने जमील जमाली में किया है, वो लाजवाब है। पार्ट 2 का इंतजार है।”
इस पर राकेश बेदी ने मुस्कुराते हुए कहा—
“पार्ट 2 में मेरा किरदार और भी ज्यादा खतरनाक होगा।”

जमील जमाली पर बन रहे मीम्स
फैन ने बताया कि फिल्म देखने के बाद से वह और उसके दोस्त लगातार ‘धुरंधर’ के डायलॉग्स और सीन पर मीम बना रहे हैं।
सबसे ज्यादा मीम्स जमील जमाली के एक्सप्रेशन्स और सीन्स पर बनाए जा रहे हैं, जिन्हें उन्होंने राकेश बेदी को दिखाते हुए खूब हंसी-मजाक भी किया।

बॉक्स ऑफिस पर चमक रही ‘धुरंधर’
फिल्म रिलीज के बाद से शानदार कमाई कर रही है। सिर्फ छह दिनों में 179 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी ‘धुरंधर’ जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
सबसे ज्यादा सराहना अक्षय खन्ना और राकेश बेदी को मिल रही है, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।