ambala cantt railway station redevelopment project | एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा अंबाला कैंट स्टेशन: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश – Ambala News

रेलवे स्टेशन के विकास की वीडियो देखते मंत्री अनिल विज

हरियाणा के अंबाला कैंट में शनिवार को ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक अंबाला छावनी में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को सही करने के लिए की गई। यह बैठक सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की गई थी। यह बैठक

एयरपोर्ट कि तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन

अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और स्टेशन को लेकर 300 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग चरणों में रि-डिजाइन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने आज रेलवे के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के तौर पर विकसित करने के लिए अपने सुझाव भी दिए। पहले फेज में 100 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान है तथा वर्ष 2060 को लक्ष्य लेकर स्टेशन को रि-डिजाइन किया जाएगा जिसमें स्टेशन पर प्लेटफार्मों का विस्तार व उन्हें चौड़ा करने, स्टेशन पर लिफ्टों की संख्या बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, रेलवे स्टेशन से बाहर आने-जाने के रास्ते में सुधार एवं अन्य कार्य शामिल हैं। इस संबंध में वीडियो प्रेजेंटेशन भी मंत्री अनिल विज को दिखाई गई। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे से जुड़ी अन्य परियोजाएं जिनमें मच्छौंडा रेलवे ओवर ब्रिज, फ्रेट टर्मिनल व अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। वहीं मंत्री अनिल विज ने बैठक में डीआरएम के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई।

मीटिंग लेते मंत्री अनिल विज

मीटिंग लेते मंत्री अनिल विज

सिंचाई विभाग को ड्रेनों की सफाई के निर्देश दिए

समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को मुख्य नालों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने महेशनगर ड्रेन, गुडगुडिया नाले में सफाई करने तथा शहरी क्षेत्र से बाहर गुडगुडिया नाले को चौड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को बरसातों से पहले महेशनगर पंप हाउस पर पूरी कार्य प्रणाली को चैक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बरसातों के समय पंप हाउस से पानी ठीक प्रकार से टांगरी नदी में जाए यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए।

पुलिया निर्माण धीमा होने पर नाराजगी जताई

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद द्वारा गुडगुडिया नाले पर 12 क्रास रोड व कबाड़ी बाजार में बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य धीमा होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इन कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो। नप अधिकारियों ने बताया कि जल्द यह कार्य पूरा किया जाएगा।

टांगरी बांध चौक पर लगेगी ट्रैफिक लाइट

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए जिस पर नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि इसके टेंडर कर दिए है और जल्द यहां लाइटें लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने जीटी रोड महाराजा ढाबा रोड के निकट भी ट्रैफिक लाइट, लालकुर्ती क्रासिंग व स्टाफ रोड पर ट्रैफिक लगाने के निर्देश दिए।

मीटिंग में बैठे अधिकारी

मीटिंग में बैठे अधिकारी

इन विकास कार्यों पर हुई चर्चा

रेलवे रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग में लिफ्ट व अन्य प्रावधान। साहा से पंचकूला हाईवे तक सिंगल रोड को फोरलेन बनाने। रिंग रोड के निर्माण की प्रगति बारे जानकारी ली जोकि 50 प्रतिशत बन चुकी है। बब्याल रोड के शेष हिस्से के निर्माण को जल्द प्रारंभ करने। अमृत-टू प्रोजेक्ट के तहत छावनी में सीवरेज लाइन डालने का कार्य। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नग्गल में एनसीडीसी स्थापना बारे। चंदपुरा में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर चर्चा। फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के साथ-साथ रंगिया मंडी से जीटी रोड तक रोड का निर्माण। परिवहन विभाग अधिकारियों से लोकल बस सेवा को लेकर चर्चा। नहरी पानी योजना के तहत छावनी में विभिन्न स्थानों पर बूस्टर की क्षमता व संख्या बढ़ाने। नाईट फूड स्ट्रीट के निर्माण को लेकर चर्चा बैंक स्क्वेयर में शेष कार्य को जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।