Hindi English Punjabi

मंडी जिला के सभी परिवहन वाहन चालक अपने वाहनों में गार्बेज बिन लगाएं: आरटीओ

8

मंडी, 08 मई, 2025 Fact Recorder

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी ने जिला में सभी परिवहन संचालकों से अपने वाहनों में कचरा पात्र लगाने का आग्रह किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी ने वीरवार को उनके कार्यालय सभागार में इस बारे परिवहन संचालकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने जिला के सभी परिवहन वाहन संचालकों से अपने वाहनों में वाहन के आकार एवं प्रकार के मुताबिक उपयुक्त आकार के कचरा पात्र (गारबेज बिन) लगाने की अपील की है। यह कदम स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।  उन्होंने सभी वाहन चालकों से वाहनों में रखे कचरा पात्र को नियमित रूप से निर्धारित स्थानों जैसे होटल, बस अड्डे इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित बड़े कचरा पात्रों में डालने को कहा है। उन्होंने जिले के सभी वाहन चालकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं इसे सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।