14 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: अहमदाबाद विमान हादसा: पायलट सुमित सभरवाल का पिता से वादा अधूरा रह गया अहमदाबाद। एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान (VT-AXH) के दुर्घटनाग्रस्त होने से देश ने एक होनहार पायलट को खो दिया। कैप्टन सुमित सभरवाल (34) ने इस उड़ान से पहले ही तय कर लिया था कि यह उनकी आखिरी फ्लाइट होगी। उन्होंने अपने पिता पुष्कराज सभरवाल से वादा किया था कि लंदन से वापसी के बाद वह नौकरी छोड़कर उनकी देखभाल करेंगे।
पिता के साथ था गहरा लगाव
सुमित मुंबई के पवई स्थित हीरांदानी जलवायु विहार सोसायटी में अपने पिता के साथ रहते थे। अविवाहित सुमित अपने परिवार की एकमात्र संपत्ति थे। एअर इंडिया में वरिष्ठ पायलट रहे सुमित को उनके सहकर्मी एक समर्पित और कुशल पेशेवर के रूप में याद कर रहे हैं।
एक वादा जो पूरा नहीं हो सका
पिता पुष्कराज ने बताया, “सुमित ने मुझसे कहा था कि वह इस उड़ान के बाद रिटायर हो जाएंगे और मेरी देखभाल करेंगे। वह हमेशा परिवार को प्राथमिकता देते थे।” विडंबना यह है कि यह उड़ान उनके जीवन की आखिरी उड़ान साबित हुई।
जांच जारी
विमानन सुरक्षा ब्यूरो (AAIB) की टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान का लैंडिंग गियर फेल होने के बाद यह दुर्घटना हुई।
सुमित के निधन से उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों में शोक की लहर है। उनकी यादें अब उनके प्रियजनों के साथ ही रह गई हैं।