.
न्यू अमृतसर के रहने वाले 26 वर्षीय शिवम शर्मा की कनाडा की नेशनल क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुई है। स्टडी वीजा पर कनाडा गए शिवम अभी कनाडा इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में खेलेंगे। जिले में स्थित उनके न्यू अमृतसर ग्रह स्थान पर उनके परिवार में खुशी की लहर है।
शिवम के पिता गुरिंदर शर्मा ने बताया कि शिवम 6 साल पहले कनाडा गया था। उसकी छोटी बहन कुछ साल बाद गई थी। भाई-बहन स्टडी वीजा पर वहां गए थे। शिवम ने डीएवी इंटरनेशनल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करके कनाडा में कंप्यूटर वेब डिजाइनिंग का कोर्स किया। इंडिया में वह पंजाब की टीम में क्रिकेट खेल चुका है।
शिवम ऑल इंडिया इंटर वसटी क्रिकेट टीम में भी खेल चुका है। यहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 2016 में अंदर-19 में मैच खेल चुका है। शिवम वहां पर विनिपेग में रहता है। मानीटोबा प्रोविंस की टीम की तरफ से वहां खेलता है। शिवम को वहां खेलते 5 साल हो चुके हैं।
शिवम इस वर्ष वहां पर कनाडा की पीआर भी मिल गई है। फिलहाल उसे टी20 क्रिकेट मैच में सिलेक्ट किया गया है। इसके बाद शिवम वर्ल्ड कप में खेलेगा। माता कंचन शर्मा ने बताया की शिवम ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ ऑलराउंडर है। शिवम का डेब्यू हो चुका है। उसने नॉर्थ अमेरिका वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में चार विकेट ली है।

