12 मई, 2025 Fact Recorder
हिमाचल: सीजफायर के बाद फिर शुरू हुई हवाई सेवाएं, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बंद हुए हिमाचल प्रदेश के भुंतर और गगल हवाई अड्डे अब दोबारा नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिए गए हैं। सोमवार से ये एयरपोर्ट सामान्य संचालन में लौट आए हैं, जबकि शिमला का जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट मंगलवार सुबह 7:25 बजे से उड़ानें शुरू करेगा।
हालांकि सोमवार को दिल्ली-भुंतर रूट पर उड़ानें नहीं हो सकीं, लेकिन मंगलवार से यहां सेवाएं बहाल होने की संभावना है। इससे कुल्लू और कांगड़ा जैसे पर्यटन स्थलों को राहत मिलेगी और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी।
गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने भी उड़ानों की बहाली की पुष्टि की है। तनाव और सीमा पर गोलीबारी के कारण ये एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद किए गए थे, लेकिन अब हालात सामान्य होने पर नागरिक उड़ानों को हरी झंडी दे दी गई है।