DIG हरचरण भुल्लर पर कार्रवाई: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया सस्पेंड

चंडीगढ़/पंजाब: 22 Oct 2025 Fact Recorder

Chandigarh Desk : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में चाहे व्यक्ति किसी भी पद पर क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट में लिखा:
“रिश्वतखोरी के मामले में DIG रोपड़ हरचरण सिंह भुल्लर को मैंने पुलिस विभाग से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में नामजद कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर हो, उसका बिल्कुल साथ नहीं दिया जाएगा। हर तरह की रिश्वतखोरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की जंग जारी रहेगी।”

CBI ने की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी

CBI ने हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत के केस में मोहाली स्थित उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद CBI की टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित उनकी कोठी पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद हुआ:

  • ₹5 करोड़ नकद
  • 1.5 किलो सोना
  • 22 महंगी घड़ियां
  • 40 विदेशी शराब की बोतलें
  • ऑडी और BMW समेत दो लग्जरी गाड़ियों की चाबियां
  • पंजाब में कई संपत्तियों के दस्तावेज
  • एक डबल बैरल राइफल, पिस्तौल, रिवॉल्वर, एयरगन और कारतूस

CBI ने इस मामले में एक और व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।

सरकार की इस सख्त कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे आरोपी कितनी भी ऊंची कुर्सी पर क्यों न बैठा हो।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह भी दोहराया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदारी की बुनियाद पर खड़ी है और भ्रष्टाचारियों के लिए उसमें कोई जगह नहीं है।