Abohar Youth Found Unconscious Drug Overdose News Update | अबोहर में बेसुध मिला युवक: मां बोली- नशे की ओवरडोज से हालत बिगड़ी, गलत संगत में पड़ा बेटा – Abohar News

मनजीत की मां ने बताया कि बेटा नशे का आदी हो गया था।

अबोहर में चिट्टे और अन्य मादक पदार्थों की लत ने एक और परिवार को परेशानी में डाल दिया है। गांव बुर्जमुहार का एक युवक सोमवार दोपहर फाजिल्का रोड चुंगी पर बेसुध हालत में मिला।

.

राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची मां ने आसपास के लोगों की मदद से बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक की पहचान मनजीत के रूप में हुई है। उसके पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है।

मनजीत की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ युवकों की गलत संगत में पड़ गया था। इसी कारण वह नशे का आदी हो गया। उन्होंने बताया कि आज शायद ज्यादा मात्रा में नशा करने से उसकी हालत बिगड़ गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर में चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों का बढ़ता प्रचलन युवाओं को असामाजिक गतिविधियों की ओर धकेल रहा है। कई परिवारों के युवा इस नशे की चपेट में आ चुके हैं।