Hindi English Punjabi

Abohar-Shergarh-Lambi-minor-canal-unknown-woman-body-recovered-update | अबोहर नहर से नग्न अवस्था में मिला महिला का शव: समिति की मदद से निकाला बाहर, पहचान के प्रयास जारी – Abohar News

1

नहर से शव निकालकर अस्पताल ले जाते हुए पुलिस और समिति।

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर के शेरगढ़ में लंबी माइनर नहर से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। शव को नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को

.

समिति ने पुलिस को किया सूचित

वहीं समिति के सदस्यों को दोपहर में सूचना मिली कि लंबी माइनर में एक महिला का शव फंसा हुआ है। इस पर समिति सदस्य बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पदी सदीक चौकी पुलिस को सूचित किया। हवलदार गुरमेल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

शव को अस्पताल ले जाती पुलिस।

शव को अस्पताल ले जाती पुलिस।

पुराना होने के कारण क्षतिग्रस्त

शव करीब 20 दिन पुराना होने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। पहचान में एकमात्र सुराग उसके दाएं हाथ में पहनी पीतल की दो चूडिय़ां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। पहचान के प्रयास जारी हैं।