Abohar MLA Sandeep Jakhar Veterinary College Project News Update | अबोहर के MLA बोले- वेटनरी कॉलेज नशेड़ियों का अड्डा बना: अधूरा पड़ा 62 करोड़ का प्रोजेक्ट, चेयरमैन को अभी तक NOC नहीं मिली – Abohar News

विधायक संदीप जाखड़ ने वेटनरी कॉलेज और रिसर्च सेंटर का प्रोजेक्ट दौरा किया।

अबोहर में पिछली सरकार द्वारा शुरू किया गया वेटनरी कॉलेज और रिसर्च सेंटर का प्रोजेक्ट आज बेकार पड़ा है। विधायक संदीप जाखड़ ने गांव सप्पांवाली में इस अधूरे प्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार अबोहर के साथ भेदभाव कर रह

.

जाखड़ ने बताया कि पिछली सरकार में चौधरी सुनील कुमार जाखड़ के प्रयासों से अबोहर में 62 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए थे। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कई प्रोजेक्ट अधूरे रह गए। मौजूदा सरकार न तो इन प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही है और न ही कोई ग्रांट दे रही है।

विधायक संदीप जाखड़ ने कॉलेज के अंदर जाकर देखी व्यवस्था।

विधायक संदीप जाखड़ ने कॉलेज के अंदर जाकर देखी व्यवस्था।

विधायक ने कहा कि वेटनरी कॉलेज से किसानों के बच्चों को शिक्षा मिलने के साथ पशुपालन को भी बढ़ावा मिलता। इससे इलाके की आर्थिक स्थिति मजबूत होती। लेकिन सरकार की लापरवाही से यह प्रोजेक्ट नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।

जाखड़ ने अबोहर मार्केट कमेटी के नए चेयरमैन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन को अभी तक एनओसी नहीं मिली है। उनका कहना था कि नवनियुक्त चेयरमैन नियमों और शर्तों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने मांग की कि साफ छवि वाले व्यक्ति को ही इस पद पर नियुक्त किया जाए। इस दौरान गांव की पंचायत और ग्रामीण भी मौजूद थे।