Abohar High Speed Car Hit Bike One Died Two Injure News Update | तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर: अबोहर में युवक की मौत, दो लोग घायल, सत्संग में जा रहे थे – Abohar News

अबोहर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

फाजिल्का के अबोहर में तीन बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा हनुमानगढ़ सीतो मार्ग पर हुआ। बाइक सवार सत्संग में जा रहे थे।

.

हादसा आज सुबह हुआ, जब बल्लूआना के रहने वाले दलीप, कृष्ण और पतराम अबोहर के सुभाष नगर स्थित नामचर्चा घर में सत्संग के लिए जा रहे थे। आईस ब्लू होटल के पास गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने एसएसएफ टीम को सूचना दी। डेरा प्रेमियों की मदद से तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कृष्ण की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया। परिजन उसे बठिंडा ले गए और वहां से श्रीमुक्तसर साहिब ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक दो बेटियों का पिता था। गांव के सरपंच भजन लाल ने कहा कि अबोहर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा होती तो समय पर इलाज से कृष्ण की जान बचाई जा सकती थी।