24 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: खन्ना में दर्दनाक हादसा: धागा फैक्टरी की महिला कर्मियों से भरी बस को टिप्पर ने मारी टक्कर, 15 से अधिक घायल, 2 की हालत गंभीर पंजाब के खन्ना में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दोराहा स्थित कौर सेन धागा फैक्टरी में काम करने जा रही महिलाओं से भरी एक मिनी बस को बीजा चौक के पास एक बजरी से लदे टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर ही पलट गई, जिससे अफरातफरी मच गई।
बस में करीब 25 महिलाएं सवार थीं, जिनमें से 15 से ज्यादा घायल हो गईं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बाकी घायलों को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया है।
घायल महिलाओं ने बताया कि वे मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना के आसपास के क्षेत्रों से दोराहा की फैक्टरी में काम के लिए जा रही थीं। बीजा चौक के पास जैसे ही बस पहुंची, सामने से आ रहे टिप्पर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस बीच सड़क पर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
कोट पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया और यातायात सामान्य किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कौर सेन धागा फैक्टरी के सुपरवाइजर अजय सिंह ने बताया कि हादसे में उनके फैक्टरी की करीब 20 महिला कर्मचारी घायल हुई हैं। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है।













