बिहार 10 Oct 2025 Fact Recorder
National Desk : राजनीति में आज बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को पूर्णिया क्षेत्र में एक बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, संतोष कुशवाहा आज दोपहर एक बजे जेडीयू से इस्तीफा देंगे और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दोपहर तीन बजे पटना में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
कुशवाहा के करीबी सूत्रों के अनुसार, उन्हें लंबे समय से पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल रहा था जिसके वह हकदार थे। उन्होंने कई बार पार्टी नेतृत्व को अपनी नाराजगी से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली।
कुशवाहा के इस फैसले से सीमांचल की राजनीति में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि उनके राजद में जाने से क्षेत्रीय समीकरणों पर बड़ा असर पड़ेगा।













