Bahadurgarh Theft Accused Arrested News Update | बहादुरगढ़ में चोरी करने वाला गिरफ्तार: ऑटो और 3 सिलेंडर चुराए थे, किरायेदारों को करता था टारगेट – bahadurgarh (jhajjar) News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कृष्ण।

बहादुरगढ़ में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। थाना लाइनपार पुलिस ने ऑटो और सिलेंडर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भिवानी के प्रेम नगर निवासी कृष्ण के रूप में हुई है।

मामले की शिकायत सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी विनोद ने दी थी। वह फिलहाल बहादुरगढ़ के परनाला लाइनपार में किरायेदार है। उसने बताया कि उसका ऑटो और उसमें रखे तीन सिलेंडर व्यक्ति ने चोरी कर लिए थे। थाना प्रबंधक सुरेश कुमार के मुताबिक, शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया।

उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की टीम ने जांच के दौरान आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया ऑटो और तीनों सिलेंडर बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।