पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, एक पड़ोसी ने दूसरे पर चाकू से किया हमला

3 March 2025: Fact Recorder

धर्मशाला में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। ये मामला वार्ड नंबर-13 झिखली बडोल से सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाद गेट के बाहर स्कूटी लगाने को लेकर हुआ था। जानकारी के अनुसार दोनों पड़ोसियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण वह लहूलुहान हो गया।

झिखली निवासी सुरेश कुमार पर उसके पड़ोसी ने हमला तब किया जब वह अपने घर में मौजूद था। परिवार के लोगों ने घायल सुरेश को तुरंत जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, यहां पर उसका इलाज चल रहा है। सुरेश कुमार के बेटे अभिषेक कुमार ने अपने घर के गेट के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी कर दी थी। इसी बात पर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई और झगड़ा शुरू हो गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को भी तलब किया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

3 साल से चल रहा था विवाद

अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी पिछले 3 सालों से झगड़ा कर रहे थे। वे आए दिन घर के बाहर स्कूटी लगाने को लेकर विवाद खड़ा करते थे, लेकिन इस बार मामला बेहद खतरनाक हो गया। अभिषेक ने कहा कि पड़ोसी उसकी बहन को भी अपशब्द कहते थे और जब उसके पिता ने इस पर आपत्ति जताई तो उन पर ही हमला कर दिया गया।