ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा! SBI ने नॉन-ATM ट्रांजैक्शन पर बढ़ाया चार्ज

13 January 2026 Fact Recorder

Business Desk:  नए साल की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। अब दूसरे बैंकों के ATM से कैश निकालना और बैलेंस चेक करना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। SBI ने नॉन-SBI ATM इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।

क्यों बढ़ाया गया ATM चार्ज?

SBI के अनुसार, ATM और ADWM (ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन) पर लगने वाली इंटरचेंज फीस में इजाफा हुआ है। इंटरचेंज फीस वह राशि होती है जो एक बैंक को दूसरे बैंक के ATM इस्तेमाल करने पर चुकानी पड़ती है। इसी बढ़े हुए खर्च की भरपाई के लिए बैंक ने ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्ज बढ़ाए हैं।

सेविंग अकाउंट धारकों पर क्या असर पड़ेगा?

SBI ने नॉन-SBI ATM से मिलने वाली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है

  • हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन पहले की तरह मिलते रहेंगे

  • फ्री लिमिट खत्म होने के बाद

    • कैश विदड्रॉल: 23 रुपये + GST (पहले 21 रुपये)

    • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट): 11 रुपये + GST (पहले 10 रुपये)

सैलरी अकाउंट वालों को लगा बड़ा झटका

SBI के सैलरी पैकेज अकाउंट धारकों के लिए यह बदलाव सबसे अहम है।

  • पहले नॉन-SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलते थे

  • अब महीने में सिर्फ 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे
    (कैश विदड्रॉल + बैलेंस चेक दोनों मिलाकर)

  • लिमिट के बाद वही बढ़ा हुआ चार्ज लागू होगा

किन ग्राहकों को राहत मिली है?
  • बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट धारकों पर कोई नया चार्ज नहीं

  • SBI ATM से SBI डेबिट कार्ड द्वारा लेन-देन करने वालों के लिए भी नियम पहले जैसे ही हैं

ग्राहकों के लिए सलाह

अगर आप बार-बार दूसरे बैंकों के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो अब सतर्क रहने की जरूरत है।
बेहतर होगा कि:

  • SBI के ATM का ज्यादा इस्तेमाल करें

  • फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के अंदर ही निकासी पूरी कर लें

इससे आप अतिरिक्त चार्ज देने से बच सकते हैं।