अल्लू अर्जुन की 800 करोड़ की मेगा फिल्म में एंट्री करेगी शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस? 51 की उम्र में दीपिका पादुकोण से होगा आमना-सामना!

13 January 2026 Fact Recorder

Bollywood Desk:  ‘पुष्पा’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अल्लू अर्जुन इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग स्टार बन चुके हैं। बीते एक महीने में उनकी दो बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं तेज़ हुई हैं, लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में है उनकी आने वाली मेगा-बजट फिल्म, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं एटली। अब इसी फिल्म से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है।

800 करोड़ से ज्यादा बजट, हाई-कॉनसेप्ट फिल्म

अल्लू अर्जुन और एटली की इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल AA22xA6 बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक हाई-कॉनसेप्ट साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म होगी, जिसे दो हिस्सों में बनाने की तैयारी है। फिल्म को 2026 के अंत या 2027 तक रिलीज किया जा सकता है।
इस प्रोजेक्ट का बजट 800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताया जा रहा है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल कर देता है।

दीपिका पादुकोण हैं फीमेल लीड

फिल्म में दीपिका पादुकोण को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किए जाने की खबर पहले ही सामने आ चुकी है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर के नामों पर भी चर्चा चल रही है, हालांकि मेकर्स ने अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अब शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस की एंट्री!

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली ने फिल्म में एक सीनियर और दमदार महिला किरदार के लिए रोल डिजाइन किया है। इसी रोल के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को अप्रोच किए जाने की चर्चा तेज हो गई है।
कहा जा रहा है कि काजोल फिल्म में एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ सकती हैं।

काजोल शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस मानी जाती हैं और दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर और यादगार फिल्में दी हैं। ऐसे में अगर यह कास्टिंग फाइनल होती है, तो फिल्म की स्टार पावर और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

51 की उम्र में भी फुल फॉर्म में काजोल

51 साल की काजोल लगातार फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं। अब अगर वह अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण के साथ इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बनती हैं, तो यह फिल्म उनके करियर का एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हो सकती है।

अभी नहीं हुआ ऑफिशियल ऐलान

हालांकि काजोल की एंट्री को लेकर अब तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है।
फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसका म्यूजिक साई अभ्यंकर कंपोज करेंगे। पहले इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान से बातचीत की खबरें थीं, लेकिन बाद में प्लान बदल गया।