BSEB D.El.Ed Scrutiny Result 2025 जारी: बिहार डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष का संशोधित परिणाम घोषित, यहां देखें विवरण

01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष 2025 का पुनरीक्षणोपरांत (After Scrutiny) परिणाम घोषित कर दिया है। जिन परीक्षार्थियों ने उत्तरपुस्तिका पुनरीक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अब अपना संशोधित परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

समिति की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पुनरीक्षण के बाद जिन अभ्यर्थियों के अंकों या ग्रेड में बदलाव हुआ है, उनका अपडेटेड रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर नाम, रोल नंबर या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर संशोधित अंकपत्र देख सकते हैं।

यह परिणाम एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों के परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया है। संशोधित अंकपत्र में प्रत्येक विषय के प्राप्तांक, कुल अंक और ग्रेड की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

समिति ने स्पष्ट किया है कि यह सूचना अरवल जिले को छोड़कर बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों, प्रशिक्षण संस्थानों और संबंधित परीक्षार्थियों के लिए लागू है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध वेब प्रति के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।