25 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इस अवसर पर पूरा देश उनके योगदान को स्मरण कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली स्थित वाजपेयी स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए वाजपेयी के विचारों, आचरण और दृढ़ संकल्प को भारतीय राजनीति के लिए आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का व्यक्तित्व समाज और राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक है और उन्होंने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।
पीएम मोदी ने संस्कृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि वाजपेयी की जयंती उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का विशेष अवसर है। उन्होंने वाजपेयी की दूरदर्शिता, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और सुशासन की सोच को रेखांकित किया।
वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ‘सदैव अटल’ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। संगीतबद्ध श्रद्धांजलि कार्यक्रम के जरिए भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हर वर्ष Good Governance Day के रूप में मनाया जाता है, जो उनके सुशासन और राष्ट्रनिर्माण में योगदान को सम्मान देने का प्रतीक है।











