24 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली स्थित देवली कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक लावारिस कुत्ते को नवजात का श/व मुंह में दबाए देखा। कुत्ते को शव को नोचते देख लोगों ने उसे भगाया और शव को सुरक्षित छुड़ाया। घटना की सूचना तुरंत ढली पुलिस थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार यह मामला देवली कॉलोनी के पास नंद कॉटेज क्षेत्र का है, जहां कुत्ता काफी दूर से शव को लेकर आया था।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर श/व को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा। साथ ही बिसरा के सैंपल लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए सीएफएसएल जुन्गा भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नवजात को कहीं दबाया गया था, जिसे कुत्ते ने निकाल लिया। श/व पर जानवरों के काटने के निशान और मिट्टी लगी होने की बात सामने आई है। फिलहाल शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 94 के तहत मामला दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि यदि किसी को नवजात के संबंध में कोई जानकारी हो तो पुलिस से संपर्क करें।











