तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौ/त, दो गंभीर घायल

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौ/त, दो गंभीर घायल

22 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 और 22 के बीच डिवाइडिंग रोड पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौ/त हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे में शामिल बाइक मुल्लांपुर निवासी युवक के एक दोस्त की थी। मृ/तक और उसके साथी रात में दोस्त के साथ चंडीगढ़ के लिए निकले थे। थाना-17 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोस्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

मृ/तक युवक पिंजौर का रहने वाला था। वह एक डेयरी में काम करता था और अपने तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था।

चंडीगढ़ में यह पिछले तीन दिनों में तीसरा सड़क हादसा है। इससे पहले 19 नवंबर को सेक्टर-20-सी निवासी महिला ने परास राणा पर अपनी पल्सर बाइक से उनके ससुर और बेटी को टक्कर मारने का आरोप लगाया था, जिसमें बच्ची घायल हो गई थी। 20 नवंबर को मौलीजागरां थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में 38 वर्षीय व्यक्ति की मौ/त हुई थी।

पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।