कुरुक्षेत्र में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, आग लगने से सरकारी वकील सहित दो की मौ/त, एक की अस्पताल में मौ/त

कुरुक्षेत्र में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, आग लगने से सरकारी वकील सहित दो की मौ/त, एक की अस्पताल में मौ/त

10 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:  कुरुक्षेत्र जिले के ढांड रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड से आते हुए कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार चला रहे सरकारी वकील रविंद्र कुमार (30), हथीरा निवासी, मौके पर ही मृ/त हो गए। उनके मौसी के लड़के कमल (25), बारना निवासी, को इलाज के दौरान अस्पताल में मृ/त घोषित किया गया।

बताया गया है कि रविंद्र कुमार मौसी के घर बारना गांव गए हुए थे। बारना निवासी गुरविंदर सिंह के अनुसार, उनके ताऊ पाला राम की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर रविंद्र, कमल और गुरविंदर घटना वाले इलाके की ओर निकले थे।

खानपुर गांव के पास कुरुक्षेत्र की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (HR58/D1270) ने गलत साइड से कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट तुरंत आग पकड़ गया और आग तेजी से कार में फैल गई। राहगीरों की मदद से कमल और रविंद्र को जलती कार से बाहर निकाला गया और डायल-112 की सहायता से एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रविंद्र वहीं दम तोड़ गए और कमल इलाज के दौरान मरे।

पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।