श्री मुक्तसर साहिब, 11 अक्टूबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : मंडियों में किसानों की फसल की समय पर खरीद, उठान (लिफ्टिंग) और भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी जिले के उपायुक्त अभिजीत कपलिश ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि जिले की मंडियों में बीते दिन तक कुल 10,515 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 6,138 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि अब तक पनग्रेन द्वारा 2,985 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 1,403 मीट्रिक टन, पंसप द्वारा 590 मीट्रिक टन, वेयरहाउस द्वारा 1,110 मीट्रिक टन तथा निजी फर्म द्वारा 50 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे सुखा हुआ धान ही मंडियों में लाएं, ताकि फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी फसल समय पर खरीदी जा सके।
उन्होंने किसानों से यह भी जोरदार अपील की कि वे पराली या फसल अवशेषों को न जलाएं, ताकि पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके और भूमि की उपजाऊ क्षमता बनी रहे।













