गायक राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में मौ*त का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Chandigarh 10 Oct 2025 Fact Recorder

Chandigarh Desk : मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में हुई मौ*त का मामला अब कानूनी रूप ले चुका है। इस मामले को लेकर वकील नवकिरन सिंह ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि हिमाचल सरकार द्वारा गौ सेस लगाया गया है और इस टैक्स से करीब 100 करोड़ रुपये इकट्ठे किए जा चुके हैं, इसके बावजूद सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। राजवीर जवंदा जैसे युवाओं की जानें इन हादसों की भेंट चढ़ रही हैं।

इस मामले की सुनवाई आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में होगी।

बता दें कि 27 सितंबर को बद्दी के पास राजवीर जवंदा एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे पिछले 11 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी और मौ*त के बीच जूझ रहे थे और बुधवार सुबह 10:55 बजे उनका निधन हो गया।