बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन के निधन पर परिवार का पहला बयान जारी

Punjab 10 Oct 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, वे अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में मसल्स ऑपरेशन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्हें दो हार्ट अटैक आए और उनकी मौ*त हो गई।

परिवार ने अपने पहले बयान में बताया कि वरिंदर घुमन पूरी तरह से शाकाहारी थे और वे दुनिया के ऐसे इकलौते बॉडी बिल्डर माने जाते थे जिन्होंने शाकाहारी रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया।

वरिंदर घुमन कई पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुके थे और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ भी काम कर चुके थे। उनकी अचानक मौ*त से बॉडी बिल्डिंग और मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

घुमन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले बॉडी बिल्डर के रूप में भी याद किया जाएगा।