विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह आज करेंगे हल्का श्री हरगोबिंदपुर साहिब के गांवों की लिंक सड़कों का उद्घाटन

MLA Advocate Amarpal Singh will

दफ़्तर, जिला लोक संपर्क अधिकारी, बटाला

श्री हरगोबिंदपुर साहिब/बटाला,09 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: श्री भगवंत सिंह मान, मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने प्रदेश के गांवों के विकास कार्यों के लिए सफल पहल की है, जिसके तहत गांवों की लिंक सड़कों के विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए परंबीर सिंह राणा, सलाहकार विधायक श्री हरगोबिंदपुर साहिब ने बताया कि 10 अक्टूबर को निम्नलिखित समय पर लिंक सड़कों का उद्घाटन किया जाएगा:

  • गांव भंबोई में दोपहर 12 बजे

  • श्री हरगोबिंदपुर साहिब रोड से गांव सेलोवाल में 1 बजे

  • घुमाण-भट्टीवाल से बटाला-श्री हरगोबिंदपुर साहिब रोड पर 1.45 बजे

  • अमृतसर-श्री हरगोबिंदपुर साहिब रोड से गुरुद्वारा तपियाणा साहिब, डेरा बाबा जैमल सिंह घुमाण में 2.30 बजे

उन्होंने आगे बताया कि विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह किशनकोट की अगुवाई में हल्का श्री हरगोबिंदपुर साहिब में सर्वपक्षीय विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। गांवों में युवाओं को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए खेल मैदान तैयार किए गए हैं। गांवों में भव्य पार्कों का निर्माण किया गया है। साथ ही गांवों में गंदे पानी के निपटान के लिए सीवरेज का कार्य किया जा रहा है।