09 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: कानपुर में बिसातखाना धमाका: पुलिस, ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस जुटी जांच में, प्रारंभिक रिपोर्ट में कम तीव्रता वाले विस्फोटक का शक कानपुर के मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना में बुधवार शाम 7 बजे दो स्कूटी में हुए धमाके की जांच पुलिस, एलआईयू, एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम मिलकर कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह धमाका पटाखों या कम तीव्रता वाले विस्फोटक (लो एक्सप्लोसिव) से होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन साजिश के एंगल को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, क्षेत्र में चौक, मिश्री बाजार और आसपास की गलियों में कांबिंग कर संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र के CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई हैं। एटीएस और फॉरेंसिक टीम ने कई जगह से साक्ष्य बरामद किए हैं।
धमाका बिसातखाना की दुकानों के बाहर खड़ी दो स्कूटी में हुआ, जिनमें चाबियां लगी हुई थीं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों का सजावटी सामान, पटाखों वाली बंदूकें और फूल दुकान से बिखरकर बाहर आ गए।
फॉरेंसिक टीम ने स्कूटी और दुकानों के बाहर फैले बारूद के निशानों से साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में विस्फोट कम तीव्रता वाले बारूद से होने का संकेत मिला है।
पुलिस और अन्य एजेंसियां इस धमाके को दीपावली के पास होने और बाजार में भीड़-भाड़ को देखते हुए साजिश का रूप देने से इंकार नहीं कर रही हैं। विशेष ध्यान लाल और काली स्कूटी में विस्फोटक रखे जाने के एंगल पर भी लगाया गया है।
मौके पर मूलगंज, कोतवाली, अनवरगंज और बादशाहीनाका थानों के फोर्स के साथ-साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम, डीसीपी पूर्वी, डीसीपी हेडक्वार्टर, एडीसीपी एलआईयू और एडीसीपी महिला अपराध मौजूद थे। फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी राहत और साक्ष्य जुटाने में मदद की।













