भारत की जीत पर बिग बी का तंज, अजय देवगन सहित कई सितारों ने दी शुभकामनाएं

भारत की जीत पर बिग बी का तंज, अजय देवगन सहित कई सितारों ने दी शुभकामनाएं

29 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता, सेलेब्स ने दी बधाई
भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत अजेय रहा और 14 दिनों के भीतर पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार शिकस्त दी। तिलक वर्मा और कुलदीप यादव इस जीत के नायक बने।

भारत की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जताई और टीम इंडिया को बधाई दी।
अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा, “जीत गये। बहुत अच्छा खेला अभिषेक बच्चन… उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को। जय हिन्द, जय भारत, जय मां दुर्गा।”

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर “भारत माता की जय” लिखते हुए खुशी जताई।
अजय देवगन ने टीम इंडिया की तारीफ में लिखा, “तनकर खड़े हैं। हर बार जोरदार प्रहार किया। टीम इंडिया को हर कदम पर सलाम।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “भारत ने धैर्य, जज्बा दिखाया और दिल जीत लिया। बिना एक भी मैच हारे भारत ‘अनबीटेन चैम्पियन’ है।”
मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “Tikaaal…”
आर जे महवश ने भी जीत का जश्न मनाते हुए टीम को “बहुत खूबसूरत” कहा।
अर्जुन रामपाल ने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लिखा, “हमारी युवा टीम ने जुनून और आत्मविश्वास के साथ खेला। नीली जर्सी वाली टीम को बधाई। क्या कमाल का टूर्नामेंट खेला।”
भारत की 9वीं एशिया कप जीत ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों बल्कि पूरे देश और सेलेब्रिटी जगत को जश्न में डुबो दिया।