मंडी, 22 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: शीतला सेवक समाज ने प्रदेश में आई आपदा के लिए 61,000 रुपये की राशि चेक के माध्यम से उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को भेंट की। समाज के प्रधान एवं महापौर नगर निगम मंडी वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने कहा कि शीतला सेवक समाज समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता करता है और इसमें सभी सदस्य सक्रिय सहयोग देते हैं। इस अवसर पर सचिव विवेक मौदगिल, कोषाध्यक्ष रूपेन्द्र मौदगिल, सह-कोषाध्यक्ष योगराज और सदस्य बृजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
शीतला माता मंदिर में नवरात्रि पर्व भव्यता के साथ शुरू मंडी, 22 सितम्बर। शीतला सेवक समाज के प्रधान वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि नवरात्रि पर्व आज से शुरू हो गया है और शीतला माता मंदिर में इसे हर साल की तरह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। प्रधान ने जानकारी दी कि 22 सितम्बर से नवरात्र का शुभारंभ सुबह 4 बजे पूजा अर्चना और दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ हुआ, जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। संध्या आरती प्रतिदिन शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी।1 अक्तूबर को रात्रि जागरण सांय 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक होगा, जबकि 2 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे से हवन तथा दोपहर 1 बजे से सांय 6 बजे तक कार्यक्रम आयोजित रहेगा। महापौर ने आमजन और भक्तजनों से आग्रह किया कि वे निर्धारित कार्यक्रमानुसार पधारकर पुण्य के भागी बनें।













