12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: यमुनानगर में प्राइवेट बैंक कर्मचारी ने लगाई फांसी, 28 वर्षीय युवक की मौ*त यमुनानगर के कैथल जिले के कॉल गांव निवासी 28 वर्षीय अमरदीप ने बुधवार रात किराए के मकान में फां*सी लगाकर आ*त्महत्या कर ली। अमरदीप विश्वकर्मा मोहल्ले में रहता था और एक प्राइवेट बैंक के ऑपरेशन डिपार्टमेंट में सीएसओ के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय मकान मालिक करीब रात 10 बजे घर पहुंचे और देखा कि अमरदीप खिड़की के पास खड़ा था। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर पास जाकर देखा गया कि युवक ने खिड़की की ग्रिल से फं*दा लगा रखा था।
मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना सिटी के प्रभारी नरेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और श*व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अमरदीप डेढ़ साल से प्यारा चौक स्थित प्राइवेट बैंक में कार्यरत था। पोस्टमॉर्टम के बाद श*व परिजनों को सौंप दिया गया।