दिल्ली मेट्रो सफर महंगा: DMRC ने बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर

दिल्ली मेट्रो सफर महंगा: DMRC ने बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर

25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली मेट्रो में सफर अब महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज यानी 25 अगस्त से लागू हो गई है। अब यात्रियों को दूरी के हिसाब से 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक अधिक किराया देना होगा, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

नए किराया स्लैब के अनुसार, 32 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा के लिए अब 64 रुपये किराया देना होगा, जबकि पहले यह 60 रुपये था। 21 से 32 किलोमीटर तक के सफर के लिए 54 रुपये देने होंगे, जो पहले 50 रुपये था। इसी तरह 12 से 21 किलोमीटर तक का किराया 40 रुपये से बढ़ाकर 43 रुपये कर दिया गया है।

वहीं न्यूनतम किराया (2 किलोमीटर तक) 11 रुपये तय किया गया है। 2 से 5 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 21 रुपये और 5 से 12 किलोमीटर तक के लिए 32 रुपये देने होंगे।

हालांकि DMRC का कहना है कि यह वृद्धि मामूली है और यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी। इसके अलावा रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर यात्रियों को किराए में छूट का लाभ मिलता रहेगा।