रौड़ी ने फहराया तिरंगा, शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प

फाजिल्का, 15 अगस्त 2025 AJ DI Awaaj

Punjab Desk : फाजिल्का में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रीयता के जज्बे ,  जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता के बाद देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीरों को नमन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि शहीद परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि का ऐलान हमारी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। राज्य सरकार ने 115 सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली हस्तियों के नाम पर रखा है।

राज्य की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 में 3073 मॉडल प्लेग्राउंड विकसित किए जाएंगे। अब तक 55 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनाने के लिए “बिज़नेस ब्लास्टर” कार्यक्रम शुरू किया गया है। पंजाब में अब तक 881 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं, जिनमें लगभग 3 करोड़ 69 लाख लोगों को इलाज की सुविधा दी जा चुकी है और लगभग 1650 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज हो चुका है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2025 से हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज प्रदान किया जाएगा।

श्री रौड़ी ने बताया कि शिक्षा क्रांति के तहत 12 हजार सरकारी स्कूलों में 2000 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। आईटीआई में सीटों की संख्या 35,000 से बढ़ाकर 52,000 कर दी गई है। रबी और खरीफ की फसलों की बिना किसी रुकावट खरीद की गई तथा धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस पंजाब सरकार बड़े स्तर पर मना रही है। 19 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।

फाजिल्का जिले की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 4 “स्कूल ऑफ एमिनेंस” स्थापित किए गए हैं, 26 आम आदमी क्लीनिक बनाए गए हैं, गांव सुखचैन में 15 करोड़ रुपये की लागत से नया कॉलेज बनाया गया है। सादकी बॉर्डर पर भारत-पाक सीमा पर 200 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है, जो अब पाकिस्तान के झंडे से भी ऊंचा है। 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नहरों का पक्का निर्माण किया गया है। 750 करोड़ रुपये की लागत से गांव पत्तरेवाला और घट्टेवाली बोदला में नहरी पानी आधारित मेगा वॉटरवर्क्स बनाए जा रहे हैं, जिनसे जिले के सभी गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

समारोह के दौरान उपाध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह उपस्थित रहे। मंच पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस द्वारा जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें, व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिलें वितरित की गईं। विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले उन्होंने आसफवाला में शहीदों की समाधि पर जाकर 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक श्री नरेंद्र पाल सिंह सवना, श्री जगदीप कम्बोज गोल्डी, श्री अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, पूर्व विधायक श्री अरुण नारंग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अवतार सिंह, आईजी सुखवंत, एडीसी डॉ. मनदीप  कौर और सुभाष चंद्र, एसपी मुख्तियार राय, एसडीएम वीर पाल  कौर, विभिन्न विभागों के प्रमुख, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान उपकार सिंह जाखड़ भी मौजूद थे।