जूनियर एनटीआर की एंट्री पर फैंस का जश्न, पोस्टर पर चढ़ाया खू*न का टीका

जूनियर एनटीआर की एंट्री पर फैंस का जश्न, पोस्टर पर चढ़ाया खू*न का टीका

14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में फिल्म वॉर 2 से डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें उनका सामना ऋतिक रोशन से होता है। फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर थिएटर से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, खासकर साउथ इंडिया के सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

एक वायरल वीडियो में उनका एक फैन अपने हाथ में हल्का क*ट लगाकर खू*न निकालता है और उसे जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर टीके के रूप में लगाता है, जबकि आसपास मौजूद फैंस उनके नाम के नारे लगाते हैं। थिएटर में उनकी एंट्री पर सीटियां, डांस और जयकारों के साथ माहौल जश्न में बदल गया।

वॉर 2 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन फिर से स्पाई एजेंट कबीर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। कियारा आडवाणी फिल्म में कबीर की लव इंट्रेस्ट बनी हैं। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक कहानी दर्शकों को बांधे रख रही है।