प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट: पौड़ी में आज स्कूल बंद, 27 सड़कों पर यातायात ठप

21 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। खासतौर पर पौड़ी जिले में हालात को देखते हुए सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र यह फैसला लिया है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 26 जुलाई तक पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रह सकती है।

बारिश के कारण राज्यभर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। मलबा और जलभराव के चलते कुल 47 सड़कें बंद हुई थीं, जिनमें से अब तक 20 सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि 27 सड़कें अभी भी बंद हैं। इन बंद सड़कों में से 24 ग्रामीण इलाकों से जुड़ी हुई हैं। चमोली में छह, टिहरी में एक, उत्तरकाशी में चार, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में दो, देहरादून में चार और रुद्रप्रयाग में चार ग्रामीण सड़कों पर आवागमन ठप है। लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें सड़कों को खोलने का प्रयास कर रही हैं।

हालांकि, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिलों में मुख्य मार्गों पर यातायात सामान्य बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संवेदनशील और आपदा संभावित इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं और नदी-नालों के किनारे सतर्कता बरतें।