26 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Business Desk: तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल; वैश्विक संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सपाट शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ ली। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 163.27 अंक की बढ़त के साथ 82,918.78 पर और निफ्टी 64.35 अंक चढ़कर 25,309.10 पर पहुंचा। बाद में सेंसेक्स 415.98 अंक चढ़कर 83,171.49 तक और निफ्टी 115.50 अंक उछलकर 25,359.45 पर पहुंच गया।
इससे पहले बुधवार को भी बाजार मजबूत बंद हुआ था। सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85% की तेजी के साथ 82,755.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 200.40 अंक या 0.80% की बढ़त के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ।
वैश्विक संकेतों से मिली मजबूती
ईरान और इस्राइल के बीच संभावित युद्धविराम को लेकर बने सकारात्मक माहौल ने वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, जिससे घरेलू बाजार में भी तेजी बनी हुई है। इसके अलावा, रुपये में भी मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 85.88 पर पहुंच गया।
किन शेयरों में दिखी तेजी?
बीएसई के 30 शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और इटरनल के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई। वहीं टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट रही।
एफआईआई-डीआईआई का मूवमेंट
बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,427.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,372.96 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, “ईरान-इस्राइल युद्धविराम से बाजार में जोखिम की धारणा बदली है। हालांकि पारस्परिक टैरिफ जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे आगे की रैली सीमित रह सकती है। खासकर 9 जुलाई के बाद बाजार की दिशा पर असर पड़ेगा, जब टैरिफ विराम समाप्त हो रहा है।”
एशियाई और अमेरिकी बाजारों की स्थिति
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
तेल की कीमतों में भी हल्की तेजी देखी गई और ब्रेंट क्रूड 0.22% चढ़कर 67.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
निष्कर्ष
तीसरे दिन भी शेयर बाजार में बनी तेजी से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। हालांकि आगे की चाल वैश्विक घटनाक्रमों और घरेलू आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेगी। निवेशकों को सतर्क रहकर रणनीतिक निवेश करने की सलाह दी जा रही है।