राम कपूर पर विवादित टिप्पणी का असर, भद्दे और अश्लील बयान को लेकर प्रमोशन से हटाए गए

24 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Bollywood Desk: मशहूर अभिनेता राम कपूर, जो हाल ही में अपनी ओटीटी सीरीज “मिस्त्री” के प्रमोशन के दौरान सुर्खियों में थे, अब अपने विवादित बयानों को लेकर कठिन परिस्थिति में फंस गए हैं। जेहू के JW Marriott में मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई अपमानजनक और यौन अभद्र टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

जियो हॉटस्टार ने प्रतिक्रिया स्वरूप तुरंत कदम उठाया और राम को प्रमोशनल गतिविधियों से हटा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इंटरव्यू में अपनी आवाज़ के अंदाज़ में अशोभनीय बातें कहीं—”गैंग-रेप” जैसी आपत्तिजनक तुलना की जब एक पत्रकार माइक सेट कर रही थी, जबकि वह खुद पत्रकार इसे अप्रिय और अव्यवसायिक मानते रहे।

इसके अलावा, राम कपूर ने जियो हॉटस्टार टीम की ड्रेस और उनके परिवारों पर भी अपमानजनक टिप्पणी की। एक कर्मचारी ने बताया कि राम ने एक महिला सहयोगी के कपड़े की लम्बाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “यह पागल बनाता है।” यहां तक कि उन्होंने साथी कर्मचारी की मां को लेकर भी बहुत अपमानजनक अंदाज़ में बात की।

इन सभी कारणों से मिस्ट्री सीरीज की प्रचार टीम उनसे दूरी बनाने को मजबूर हो गई है। कांग्रेस विचार से निकाली गई ये हरकत प्रमोशन के लिए बेहद नुकसानदेह और अनुचित मानी जा रही है। शो की रिलीज़ तक राम कपूर के करियर को इसके पीछे पड़े प्रभावों का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन फिलहाल इस घटना ने उनके लिए परेशानी और आलोचना की वजह जरूर बना दिया है।