IPL 2025 Prize Money: RCB पर पैसों की बारिश, 14 साल के वैभव को कार भी मिली

04 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk: आईपीएल का 18वां सीजन अपने समापन पर पहुंच गया है। इस बार का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। आरसीबी ने विराट कोहली की 43 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बनाए और आरसीबी को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम पर हुई करोड़ों  पैसों की बारिश

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विजेता टीम को भारी पुरस्कार राशि से नवाजा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियन आरसीबी को 20 करोड़ रुपये का इनाम दिया। वहीं, उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली। पंजाब के कोच और सपोर्ट स्टाफ को रनर अप की शील्ड और आईपीएल लिमिटेड एडिशन वॉच भी प्रदान की गई।

स्टेजटीमइनामी राशि
चैंपियनरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु20 करोड़ रुपये
रनर-अपपंजाब किंग्स12.5 करोड़ रुपये

खास अवॉर्ड और इनामी राशि

आईपीएल में केवल टीम इनाम ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड दिए जाते हैं। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे पुरस्कार शामिल हैं। इस सीजन में निम्नलिखित खिलाड़ियों को अवॉर्ड और इनामी राशि मिली:

अवॉर्डइनामी राशिविजेता
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच1 लाख रुपयेजितेश शर्मा
फैंटसी किंग ऑफ द मैच1 लाख रुपयेशशांक सिंह
सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच1 लाख रुपयेशशांक सिंह
ऑन द गो 4s ऑफ द मैच1 लाख रुपयेप्रियांश आर्या
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच1 लाख रुपयेक्रुणाल पांड्या
प्लेयर ऑफ द मैच5 लाख रुपयेक्रुणाल पांड्या
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाख रुपयेसाई सुदर्शन
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनटाटा कर्ववैभव सूर्यवंशी
फैंटसी किंग ऑफ द सीजन10 लाख रुपयेसाई सुदर्शन
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन10 लाख रुपयेनिकोलस पूरन
ऑन द गो 4s ऑफ द सीजन10 लाख रुपयेसाई सुदर्शन
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन10 लाख रुपयेमोहम्मद सिराज
कैच ऑफ द सीजन10 लाख रुपयेकामिंदु मेंडिस
फेयर प्ले अवॉर्डट्रॉफीचेन्नई सुपर किंग्स
पर्पल कैप10 लाख रुपयेप्रसिद्ध कृष्णा
ऑरेंज कैप10 लाख रुपयेसाई सुदर्शन
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन15 लाख रुपयेसूर्यकुमार यादव
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड50 लाख रुपयेदिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन

अवॉर्ड का मतलब

  • आईपीएल ऑरेंज कैप: पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है।
  • फेयर प्ले अवॉर्ड: सबसे अनुशासित खेल दिखाने वाली टीम को प्रदान किया जाता है।
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: जो खिलाड़ी पूरे सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करे।
  • आईपीएल पर्पल कैप: पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है।
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: सीजन में उभरते हुए नए सितारे को सम्मानित किया जाता है।

इस प्रकार आईपीएल 2025 न सिर्फ क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों का आयोजन रहा, बल्कि खिलाड़ियों और टीमों को भारी पुरस्कार राशि और सम्मान भी मिला।