ज्योति मल्होत्रा केस: आरोपी के पिता बोले – मेरे साथ हुआ धोखा, वकील करने तक के नहीं हैं पैसे

23 मई  2025 ,FACT RECORDER

जासूसी केस में फंसी ज्योति मल्होत्रा चार दिन की और पुलिस रिमांड पर, पिता बोले- वकील करने तक के नहीं हैं पैसे

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने चार दिन की और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट में बताया कि ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है और जांच के लिए और समय की जरूरत है।

इस बीच, ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया है कि उन्हें पुलिस ने मिलने के गलत समय की जानकारी दी और धोखा किया। उन्होंने बताया कि वे वकील भी नहीं कर पा रहे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास तो मोबाइल भी नहीं है, वकील कहां से करूंगा?” कोर्ट ने फिलहाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के माध्यम से वकील उपलब्ध कराया है।

जांच में सामने आया है कि ज्योति सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से पहले उन्हें पाकिस्तान दूतावास से जुड़े दानिश नामक अधिकारी को भेजती थी। दानिश वीडियो की जांच करता और निर्देश देता, जिसके बाद ज्योति उसमें बदलाव कर वीडियो पब्लिश करती थी।

इसके अलावा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां ज्योति की यात्राओं का पैटर्न खंगाल रही हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति जिन क्षेत्रों में गई, क्या वहां कोई आतंकी गतिविधि हुई या संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई।

ज्योति के चार अलग-अलग बैंकों में खाते पाए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है, हालांकि इनमें बड़ी रकम की मौजूदगी नहीं मिली। पुलिस अन्य राज्यों की एजेंसियों के संपर्क में भी है, क्योंकि ज्योति द्वारा बनाये गए कुछ वीडियो में बॉर्डर सिक्योरिटी जैसे संवेदनशील पहलू सामने आए हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्योति को अदालत में स्कॉर्पियो वाहन से लाया गया और मीडिया से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। अब पुलिस को मोबाइल व लैपटॉप के डेटा का इंतजार है, जिससे खुलासा हो सके कि ज्योति ने किन-किन संवेदनशील जानकारियों को साझा किया।