17 व 18 को रंधाड़ा क्षेत्र में बिजली रहेगी बाधित

मंडी, 16 मई, 2025 Fact Recorder
रंधाड़ा विधुत अनुभाग में 17 व 18 मई को उच्चतम आवेग की लाइनों में लकड़ी को बदलने का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-2 सुनील शर्मा ने देते हुए बताया कि कार्य के दृष्टिगत 17 व 18 मई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक गजनोहा, लोहारड़ी, नटनेड़, रंधाड़ा, अलाथू, पैड़ी, जगनाह, तांदी, पतरौण तथा कोठीगैहरी तथा साथ लगते गांव में बिजली बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।