घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग।
पंजाब के जालंधर में बस्ती दानिसमंदा के पास एक 12 साल का बच्चा हाईटेंशन चारों की चपेट में आ गया। जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना के वक्त बच्चा घर की छत पर था, इस वक्त ये सारा घटनाक्रम हुआ। पारिवारिक सदस्यों द्वारा बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में
.
बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले दीपक यादव ने कहा- हमारे मोहल्ले में घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तारें गुजरती हैं। 12 साल का बच्चा छत पर चढ़ा तो एक दम से तारों ने बच्चे को अपनी तरफ खींच लिया। जब घरों के मीटर जलने शुरू हुए तो घटना का पता चला और सभी पारिवारिक सदस्य बाहर निकल आए।

मामले की जानकारी देता हुआ दीपक।
दीपक बोले- डंडे मारकर बच्चे को तारें की चपेट से हटाया
यादव ने बताया कि बच्चे के कपड़े और शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था। बच्चे के पारिवारिक सदस्यों द्वारा किसी तरह डंडे मारकर बच्चे को वहां से छुड़वाया। यादव ने आगे कहा- मोहल्ले में तारें काफी नीची हैं, इसे लेकर कई बार शिकायतें भी की गईं, मगर कुछ हाथ नहीं लगा।
दीपक ने आगे कहा- इस घटना के बाद मोहल्ले के कई लोगों के घरों में काफी नुकसान हुआ। जिसे के घर पर एलईडी तो किसी के घर पर कुछ न कुछ सामान सड़ गया। कुछ साल पहले ही ऐसी ही घटना हुई थी। उसमें भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मगर फिर भी कोई हल नहीं निकाला गया। फिलहाल बच्चा काफी बुरी स्थिति में हैं। बच्चे को ऑटो में अस्पताल पहुंचाया गया।












