Kurukshetra Abhijot Joins Kaka Rana Gang Through Instagram | Kurukshetra News | इंस्टाग्राम से काका राणा की गैंग से जुड़ा अभिजोत: 80 हजार फंड डाला; BJP नेता के घर ग्रेनेड हमले में फंडिंग की; चल रही पूछताछ – Kurukshetra News

अभिजोत और सोनू से पकड़े गए हथियार।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में PVC वॉलपेपर का काम करने वाला कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए कुख्यात गैंगस्टर के संपर्क में आया था। अब उस पर हथियार सप्लाई, फंडिंग करने और ग्रेनेड हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। 2 राज्यों की पुलिस के साथ IB

.

सूत्रों के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के अभिजोत उर्फ अभि कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम के जरिए काका राणा गैंग के संपर्क में आया। काका राणा ने उसे गैंग में शामिल होने पर पैसे और हथियार देने का वादा किया। इसके लिए काका राणा ने अभिजोत के अकाउंट में 80 हजार रुपए का फंड भी ट्रांसफर कर दिया। काका राणा ने उस तक हथियार भी सप्लाई करवा दिए।

ग्रेनेड हमले के लिए फंडिंग करवाई

7 अप्रैल को जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। पुलिस का दावा है कि इस हमले के मुख्य आरोपी को अभिजोत ने काका राणा के कहने पर 3,500 रुपए की फंडिंग की थी। उस हमले के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम अभिजोत के पैतृक गांव गई थी, मगर अभिजोत का परिवार काफी समय पहले ही कुरुक्षेत्र में आकर रह रहा था।

एनकाउंटर में पकड़े गए

CIA-1 की टीम ने 10-11 अप्रैल की रात नेशनल हाईवे-44 पर शरीफगढ़ के पास एनकाउंटर में अभिजोत को जिला पटियाला के घनौर के रहने वाले सोनू के साथ दबोचा था। एनकाउंटर में दोनों की टांगों में गोलियां लगी थीं। उनके कब्जे से 32 बोर की देसी पिस्टल, 315 बोर का देसी कट्टा और 13 कारतूस बरामद हुए थे। दोनों किसी वारदात की फिराक में थे।

रंगदारी के लिए करनी थी वारदात

पुलिस जांच में सामने आया कि अभिजोत और सोनू शाहाबाद में किसी कारोबारी पर फायरिंग करने की फिराक में घूम रहे थे। उनकी प्लानिंग कारोबारी को डराकर उससे वसूली करना थी। इसके लिए झांसा में बैठकर उन्होंने अपने तीसरे साथी विशाल के घर पर बैठकर योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले अभिजोत और सोनू पकड़े गए।

चल रही पूछताछ

CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम चारों आरोपियों की डिटेल छान रही है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक ट्रांजैक्शंस और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। अभिजोत और सोनू का रिमांड चल रहा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके 2 साथी सुखविंदर और विशाल को गिरफ्तार किया है।