Hindi English Punjabi

Kapurthala Drug Smuggler Arrest News Update | कपूरथला में नशा तस्कर गिरफ्तार: हेरोइन बरामद, गाड़ी में छिपाई थी, सप्लाई करने जा रहा था – Kapurthala News

2

कपूरथला में CIA स्टाफ की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज अरोड़ा के रूप में हुई है। वह गुरु तेग बहादुर नगर कपूरथला का रहने वाला है।CIA टीम ने फत्तूढींगा चुंगी से गांव डोगरांवाल की तरफ गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।

.

डोगरांवाल Y पॉइंट पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।